MP School : हाई प्रोफाइल होंगे प्रदेश के स्कूल, विभाग ने दिए निर्देश- दो महीने में सौंपे रिपोर्ट

MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) की महत्वकांक्षी योजना MP School सीएम राइज स्कूलों (CM Rise school) की प्रक्रिया जल्दी पूरी हो सकती है। दरअसल मध्यप्रदेश में तैयार किए जा रहे सीएम राइज स्कूल की डिजाइन अगले 2 से 3 महीने में तैयार हो जाएगी। इसके लिए सीएम राइज स्कूल को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। वही स्कूल शिक्षा विभाग (School education department) ने आर्किटेक्ट से 2 महीने में स्कूल की डिजाइन (Design) और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) की मांग की है।

बता दे कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जून से सितंबर 2023 तक सीएम राइज स्कूल तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर वास्तुविदों 2 महीने में डिजाइन और डीपीआर राज्य शासन को सौंपेंगे। हालांकि आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइन और DPR के लिए तीन चार महीने समय की मांग की गई है लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि आर्किटेक्ट जितनी जल्दी हो विभाग को डिजाइन और DPR सौंप दें।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi