CM की बैठक, 5वीं से 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चलेगा अभियान, योग आयोग का होगा गठन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज (CM Shivraj) मंत्रालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के लिए गठित टास्क फोर्स (Task force)  की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने छात्रों की MP School शिक्षा (education) पर बड़ा जोर दिया है। वहीँ उन्होंने शिक्षा योग (yoga) पर कई निर्णय लिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि योग को खेल के रूप में विकसित कर शालेय शिक्षा के पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा।

प्रदेश में जन-जन तक योग के विस्तार के लिए योग आयोग का गठन किया जाएगा। योग की शिक्षा को शालेय स्तर पर जोड़ने से शिक्षा को रूचिकर बनाने और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संवर्धन में सहायता मिलेगी। प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi