Bhind : रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, अवैध उत्खनन का कार्य जारी, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड (Bhind) ज़िले में रोक के बावजूद रेत के अवैध खनन (Illega sand mining) की एक बार फिर पुष्टि हुई है। भिंड पुलिस (bhind police) और प्रशासन ने संयुक्त दबिश देते हुए लहार और मेहगाँव क्षेत्र को दो रेत खदानों पर सिंध नदी का सीना चीर कर रेत खनन कर रही आठ पनडुब्बी मशीने ज़ब्त की है। रेत माफिया (sand mafia) को कार्यवाही की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया।

पुलिस और प्रसासन ने कुछ पनडुब्बियों को आग के हवाले किया तो कुछ को जेसीबी मसीन से तोड़ कर नष्ट कर दिया गया। दरअसल भिंड ज़िले में सिंध नदी से रेत खनन और रॉयल्टी बसूल करने को लेकर दिया गया। टेंडर दक्षिण भारत की कंपनी पावर बैंक द्वारा अगस्त महीने में सरेंडर होने के बाद से ही ज़िले में रेत खनन पर रोक लगी हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi