MP School : 9वीं-12वीं तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, इस तरह मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ, 31 अक्टूबर की समय सीमा निर्धारित

Kashish Trivedi
Published on -
MP school Education department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी स्कूल (MP School) के कक्षा नौवीं से बारहवीं (9th-12th ) तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति (Scholarship) में परेशानी ना हो। इसके लिए नियम तय किए गए हैं। वही छात्रवृत्ति मिलने में परेशानी से छात्रों को बचाने के लिए समय सीमा के अंदर प्रोफाइल अपग्रेडेशन (Profile Upgradation) और ईकेवाईसी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। वही कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों का खाता आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलेगा।

दरअसल छात्रों को 31 अक्टूबर तक प्रोफाइल अपग्रेडेशन और ईकेवाईसी का काम पूरा करना होगा। इस मामले में लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया कि जिन छात्रों की केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उनकी छात्रवृत्ति स्वीकृति शिक्षा पोर्टल पर नहीं की जा सकेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi