MP School : 1 से 8वीं तक के छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ, 89 हजार स्कूलों में संचालित होंगे कार्यक्रम

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में MP School शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों (Teacher) की व्यवसायिक उन्नयन के के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के जरिए नवीन शैक्षणिक जानकारी अकादमिक अनुभव और विचारों को अन्य शिक्षकों से साझा करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ज्यादा बड़ी तैयारी की गई। जिसमें हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणा स्रोत पुस्तिका तैयार हुई है।

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने कहा कि हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणा स्रोत बुकलेट वर्तमान में 4 संस्करण तैयार किए गए हैं। जिनमें प्रदेश भर के 235 शिक्षकों के विचार और उनके अनुभव को साझा किया गया है।कार्यक्रम के जरिए शिक्षकों के ज्ञान कौशल और उनके स्वतंत्र रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा शिक्षा पोर्टल शुरू की गई थी। जिसमें 39 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल प्रशिक्षण संचालित किए गए थे। राज्य शिक्षा केंद्र संचालक ने नवाचारी कदम में पूर्व के तीन संस्करण को इसमें शामिल किया है और वहीं पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है। संचालक ने कहा कि सभी डिजिटल प्राप्त अनुभव को छात्रों के बीच आवश्यक सांझा करें ताकि उनके ज्ञान कौशल विकास हो सके।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi