Royal Enfield Guerilla 450: रॉयल एनफील्ड इंडियन मार्केट में अपनी नई मोटरसाइकल उतारने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही भारत के सड़कों पर नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 दौड़ती नजर आ सकती है। कंपनी ने इसे भारत में ट्रेडमार्क भी करवा दिया है। रिपोर्ट की माने तो यह मार्केट में इस साल सिपतंबर में दस्तक दे सकती है।
कैसा होगा बाइक का लुक?
कहा जा रहा है कि गुरिल्ला 450 हिमालयन 450 प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित होगी। इसे 400सीसी रोडस्टर स्पेस में शामिल किया गया है। कई नए और खास फीचर्स मिलने का अंदाजा लगाया जा रहा है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। जिसके जरिए कई फीचर्स और अन्य जानकारी सामने आ चुकी है। टेस्ट म्यूल के मुताबिक बाइक सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, एक छोटे टेल सेक्शन और टियर-ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक के साथ आ सकती है। इसका लुक आपको “हिमालयन” लाइनअप की याद दिलाएगा।

पावरट्रेन और इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड की यह बाइक 452सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस होगी, जो 8000आरपीएम पर 39.47 bhp पावर और 5500 आरपीएम पर 40Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ में 6 स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप एंड असिस्ट क्लच मिल सकता है।
फीचर्स
नई गुरिल्ला 450 का लुक भले ही हिमालयन 450 जैसा होगा, लेकिन इसमें हिमालयन जैसे प्रीमियम फीचर्स नहीं मिलेंगे। फ्रंट में USD फोर्क्स नहीं बल्कि टेलीस्कोपिक फोर्क्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल, दोनों ओर 17 इंच अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो बाइक एलईडी लाइट सेटअप और डुअल चैनल ABS के साथ आ सकती है।
राइवल और कीमत
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 मार्केट में Triumph Speed 400 को टक्कर दे सकती है, जिसकी कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं नई गुरिल्ला बाइक की कीमत हिमालयन 450 से कम होगी।