MP : शासकीय कार्य में लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव-आंगनबाड़ी सेविका सहित 15 कर्मचारी निलंबित, 30 को नोटिस जारी

Kashish Trivedi
Published on -
MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाही (Negligence) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल कई जिलों में अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित (MP Suspend) किए जाने के साथ होने शो कॉज नोटिस (notice) थमाया जा रहा है। इसी बीच एक बड़ी कार्रवाई इंदौर जिले में की गई है। जहां पीठासीन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 25 जून को हुए पंचायत चुनाव के दिन वालों को कालीबिल्लौद के शासकीय प्राथमिक स्कूल के कमरा नंबर 1 के मतदान केंद्र 203 के पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए। दरअसल 24 जून की शाम को ही वह मतदान केंद्र पहुंच गए थे। पुलिस अधिकारी और एसडीएम रवि वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान उसी रात 11:30 बजे काली बिल्लौद के मतदान केंद्र 203 पहुंचने पर जिनवाल मतदान केंद्र के कक्ष में शराब पीते पकड़े गए थे। जिसके बाद इस मामले में कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने पीठासीन अधिकारी जिनवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi