Teachers Recruitment: नियुक्ति में इन्हें मिलेगी पहली प्राथमिकता, आदेश जारी, 14000 पदों पर होगी भर्ती, मिलेगा लाभ

teacher recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में एक तरफ जहां शासकीय स्कूल (MP Government school) में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती (MP Teachers Recruitment) आयोजित की जाएगी। वहीं शिक्षकों की नियुक्ति (teacher appointment) को लेकर भी नवीन आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान पैनल में शामिल अतिथि शिक्षकों (Guest faculty) को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है। रिक्त पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उन पदों पर पहली प्राथमिकता अतिथि शिक्षकों को दी जाएगी।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में सैकड़ों अतिथि शिक्षकों की सेवाएं स्कूल में नहीं लेने के मामले सामने आ रहे हैं।हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। दरअसल कई शिकायतें अभी भी डीपीआई के पास पहुंचे। जिसके बाद DPI संचालक ने आदेश जारी कर दिए। जारी आदेश के मुताबिक अतिथि स्कूल शिक्षक के पैनल में पहले से हैं, उन्हें शिक्षकों को पढ़ाने के लिए प्राथमिकता में रखा जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi