MP : मूंग और उड़द का लक्ष्य से अधिक उपार्जन, अबतक साढ़े 3 लाख मीट्रिक टन की खरीदी, किसानों को 1415 करोड़ रुपए का भुगतान

Kashish Trivedi
Published on -
mp moong purchase

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन (Procurement of moong and urad) की प्रक्रिया जारी है। इसे लेकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा बैठक में संबंधित कार्यों की जानकारी ली गई है। वहीं मध्यप्रदेश में करीब 3.5 लाख मैट्रिक टन मूंग और उड़द की खरीदी की जा चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक का उपार्जन किया जा चुका है। वहीं किसानों को 1415 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि का भुगतान भी हो चुका है।

CM शिवराज ने बैठक में किसानों को उपार्जित फसल की राशि के भुगतान किए जाने की भी समीक्षा की इस दौरान जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 32 जिलों में मूंग और 10 जिलों में उड़द की खरीदी की जा रही है। इसके लिए मध्य प्रदेश के 2 लाख 34 हजार 772 किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिसमें अब तक एक लाख 46 हजार 886 किसानों से मूंग का उपार्जन किया जा चुका है।

 Vishwakarma Jayanti 2022 : विश्वकर्मा जयंती पर बन रहे हैं 5 अद्भुत संयोग, इस तरह करें पूजा

बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देश मुताबिक प्रतिदिन हर किसान से 40 क्विंटल मात्रा का उपार्जन किया जा रहा है। अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं। उनमें 2507 करोड़ 12 लाख रुपए की मूंग खरीदी की जा चुकी है। जिनमें से मध्य प्रदेश के किसानों को समर्थन मूल्य पर बेची के फसल के लिए 1415 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल मूंग और उड़द की खरीदी के लिए 370 खरीदी केंद्र बनाए गए थे। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 -23 के लिए मूंग खरीदी के 2 लाख 75 हजार 645 मीट्रिक टन उपार्जन के लक्ष्य निर्धारित किए गए थे। जिसके मुकाबले मध्यप्रदेश में अब तक तीन लाख 44 हजार 622 मीट्रिक टन मूंग उपार्जन किया गया है।

नर्मदा पुरम, सागर, सीहोर, हरदा, जबलपुर, देवास, नरसिंहपुर और रायसेन में मूंग की सबसे अधिक खरीदी देखने को मिली है। वहीं अब तक 2 लाख किसानों को एसएमएस भेजे जा चुके हैं। 8 अगस्त से मूंग और उड़द का उपार्जन मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर किया जा रहा है।

  • नर्मदापुरम जिले में एक लाख 17 हजार 603 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी हुई है।
  • हरदा में 58 हजार 880 मीट्रिक टन खरीदी,
  • सीहोर में 52 हजार 993 मीट्रिक टन खरीदी,
  • नरसिंहपुर में 31 हजार 616 मीट्रिक टन खरीदी,
  • रायसेन में 24 हजार 368 मीट्रिक टन खरीदी,
  • जबलपुर में 18 हजार 337 मीट्रिक टन खरीदी,
  • देवास में 14 हजार 779 मीट्रिक टन खरीदी
  • सागर में 8 हजार 155 मीट्रिक टन खरीदी हो चुकी है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News