Sat, Dec 27, 2025

Urban Body Voting : 46 निकायों में 72.60 फीसद मतदान, 30 सितंबर को आएंगे नतीजे, 3397 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, जानें आंकड़े

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
Urban Body Voting : 46 निकायों में 72.60 फीसद मतदान, 30 सितंबर को आएंगे नतीजे, 3397 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला, जानें आंकड़े

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के 18 जिलों में मंगलवार को चुनाव  (MP Urban body election) का आयोजन किया गया। सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक सभी 46 निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। वहीं अब तक आए आंकड़े के मुताबिक प्रदेश के 46 निकायों में कुल 72.60% मतदान देखने को मिले हैं।

वहीं 72% मतदान के साथ मतदान की प्रक्रिया को सफल माना जा रहा है। जिसमें 74.20% पुरुष जबकि 71% महिला मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है। वहीं 30 सितंबर को मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू की जाएगी।

Read More : सीएम शिवराज का सख्त अंदाज, DSO तत्काल प्रभाव से निलंबित, दिए निर्देश – गलत तथ्य ना करें पेश, गरीब जनता तक समय से पहुंचे राशन

जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 46 निकायों के 3397 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि 25 पार्षदों का निर्विरोध निर्वाचन किया जा चुका है, निकाय खुरई में 21 और बैहर, महेश्वर और थांदला में 11 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक सभी निकायों में मतदान प्रतिशत ये रहा :-

  • सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर में 82 प्रतिशत,
  • नगरपालिका परिषद खुरई में 80.4,
  • गढ़ाकोटा में 67,
  • सिंगरौली की नगर परिषद सरई में 85,
  • बरगवाँ में 82,
  • शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार में 77,
  • जयसिंह नगर में 77,
  • नगरपालिका परिषद शहडोल में 69,
  • अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई) में 63,
  • नगरपालिका परिषद कोतमा में 70,
  • बिजुरी में 66,
  • उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली में 77,
  • डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी में 69,
  • शहपुरा में 80,
  • मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर में 85,
  • बिछिया में 76,
  • निवास में 78,
  • नगरपालिका परिषद मण्डला में 73,
  • नैनपुर में 81,
  • बालाघाट की नगर परिषद बैहर में 79,
  • नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड में 75,
  • सिवनी की नगर परिषद लखनादौन में 80,
  • छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली में 89,
  • हर्रई में 86,
  • नगरपालिका परिषद पांढुर्ना में 76,
  • सौंसर में 79,
  • दमुआ में 68,
  • जुन्नारदेव में 78,
  • बैतूल की नगर परिषद चिचोली में 86,
  • आठनेर में 75,
  • नगरपालिका परिषद सारणी में 50,
  • रायसेन की नगर परिषद देवरी में 84,
  • खण्डवा की नगर परिषद छनेरा में 73,
  • पुनासा में 78,
  • बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर में 66,
  • खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर में 84,
  • महेश्वर में 79,
  • भीकनगाँव में 72,
  • अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर में 75,
  • जोबट में 75,
  • नगरपालिका परिषद अलीराजपुर में 67,
  • झाबुआ की नगर परिषद थांदला में 75,
  • पेटलावद में 78,
  • रानापुर में 76,
  • नगरपालिका परिषद झाबुआ में 61 और
  • रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना में 85 प्रतिशत मतदान हुआ