MP : छात्र-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 18 जिलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी, स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद

राज्य शासन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा प्रदेश के 18 जिलों में अवकाश (holiday) घोषित किया गया। इस दौरान स्कूल-दफ्तर-कॉलेज से भी बंद रहेंगे। यह अवकाश उन नगर पालिका क्षेत्रों में रहेगा। जहां 18 जिलों में 27 सितंबर को चुनाव (MP Urban body election) होने हैं। इन क्षेत्रों में चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी। 46 निकायों में हो रहे चुनाव के मद्देनजर राज्य शासन ने यह फैसला लिया है।

दरअसल प्रदेश के 46 निकाय के 794 वार्ड में 27 सितंबर को मतदान होना है। चुनाव क्षेत्र में 27 सितंबर को सामान्य अवकाश घोषित कर दिया गया है। सरकारी दफ्तर स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi