भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के 18 जिले के 46 निकायों (urban body elections) में आज पार्षदों का चुनाव हो रहा है। जिसके लिए मतदान की प्रक्रिया (MP Urban body Election Voting start) शुरू हो गई है। सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं 46 निकायों में 3422 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि 25 पार्षदों को निर्विरोध चुना गया है।
- वही महाकौशल के 18 निकायों में भी मतदान शुरू हो गया है। शहडोल नगर पालिका सहित पधारो जयनगर सिंह नगर परिषद सहित अनूपपुर जिले के नगर पालिका कोतमा, बिजुरी और बरगवां नगर परिषद में भी मतदान किए जा रहे हैं।
- मलाजखंड में 2 घंटे के भीतर 22.12% मतदान में देखने को मिले हैं जबकि बैहर में 21.4% मतदान हो गए हैं। बैहर के 14 वार्डों में 16 मतदान केंद्र पर और मलाजखंड के 24 वार्ड के 38 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
- उमरिया में सुबह 9:00 बजे तक 19.4% मतदान देखने को मिला है। जिसमें 1768 पुरुषों की 1310 महिला सहित कुल 3078 लोगों ने मतदान किया है।
- शहडोल में तेज बारिश के कारण मतदान की प्रक्रिया देरी से शुरू हुई लेकिन अब धीरे-धीरे केंद्र में मतदाताओं की संख्या बढ़ रही है। नगरपालिका परिषद शहडोल में 11.7% महिला सहित 16.6 प्रतिशत पुरुष सहित कुल 14. 2% लोगों ने मतदान किया है।
- वही मंडला के 5 निकाय में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सिवनी जिले के लखनादौन नगर परिषद सहित सिंगरौली के बरगवां नगर परिषद ने भी मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहे हैं।
चुनावी अपडेट के मुताबिक 18 जिलों में चुनाव हो रहा है। जिसमें 46 निकायों में चुनाव होने हैं, इसके लिए कुल वार्ड संख्या 814 निर्धारित की गई है जबकि मतदान केंद्र 1222 तैयार किए गए हैं। वही मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 8 लाख 42 हजार 515 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 25 हजार 370 है। वही महिला मतदाता की संख्या 4 लाख 17 हजार 079 है।
बता दे कि 86 निकायों के चुनाव में कई बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी है। एक तरफ कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में 6 निकायों में मतदान होने हैं। वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते के क्षेत्र मंडला, डिंडोरी सहित गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा और भूपेंद्र सिंह के विधानसभा खुरई में भी आज चुनाव हो रहे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह के मुताबिक 46 निकायों के 4760 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए । थे जिसमें 227 नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिए गए थे। वहीं 1244 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा वापस लिए गए हैं। जिसके बाद अब 3422 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। 30 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से मतगणना की जाएगी।
यहाँ हो रहे मतदान