भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश (MP Weather Update) का सिलसिला जारी है।2 हफ्तों से हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है, सड़के जलमग्न हो गई है और जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। वही आगे भी इसी तरह झमाझम का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग (MP Meteorological Department) ने आज शनिवार को भी 7 जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) की चेतावनी जारी की है ।वही 25 जिलों में बिजली चमकने और गिरने के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े…MP Weather : मप्र के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग (MP Weather alert) ने आज शनिवार 18 सितंबर 2021 को प्रदेश के सात जिलों राजगढ़, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर और मंदसौर में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है।वही पांच संभागों भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल के साथ सिंगरौली और सीधी समेत कुल 25 जिलों में बिजली गिरने और चमकने के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।सभी संभागों के जिलों में कही कही बौछार के आसार है।भारी बारिश को देखते हुए रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के 22 में से 7 गेट खोल दिए गए। वही उज्जैन के घाटों का जलस्तर बढ़ने के बाद आसापास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े…MP : 2 पंचायत सचिव समेत 7 कर्मचारी निलंबित, 4 को नोटिस, 3 ANM का वेतन काटा
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) का पूर्वानुमान है कि उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र कमजाेर पड़ने से उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और उससे लगे पूर्वी राजस्थान पर सक्रिय है। वही बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके प्रभाव से रविवार 19 सितंबर 2021 से एक बार फिर से बारिश की गतिविधियाें में तेजी आने के आसार है। इसके अलावा महीने के आखिरी सप्ताह यानि 25 सितंबर काे भी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके प्रभाव से सितंबर माह के अंत तक वर्षा का सिलसिला बना रहने की संभावना है।
क्या कहता है मौसम विभाग
वर्तमान में सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के दुर्बल होने के बाद निम्न दाब क्षेत्र पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश/ पूर्वी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊँचाई तक फैले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण (के साथ सक्रिय है। जबकि पश्चिम-मध्य अरब सागर और दक्षिणी बांग्लादेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) बीकानेर और निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर और दीघा से लेकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। वहीं तेलंगाना से लेकर रायलसीमा और दक्षिणी तमिलनाडु से तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में अद्यतन चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिसके रात्रि तक ओडिशा की ओर विस्थापित होने की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटाें में शाजापुर में 66, गुना में 40.2, भाेपाल में 26.2, मंडला में 26, रायसेन में 24.6, इंदौर में 17.4, सागर में 16.8, उज्जैन में 16, दतिया में 11.8, ग्वालियर में 11.3, श्यौपुरकला में आठ, रतलाम में पांच, दमाेह में 4.8, सतना में 4.1, रीवा में 3.4, नौगांव में 3.4, खरगाेन में 3.2, उमरिया में 2.4, टीकमगढ़ में दाे, जबलपुर में 1.8, सीधी में1.4, खजुराहाे में 1.4, पचमढ़ी में एक, धार में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई।
Rainfall dt 18.09.2021
(Past 24 hours)
Shajapur 66.0
Guna 40.2
Bhopal 26.2
Mandla 26.0
Raisen 24.6
Bhopal city 19.2
Indore 17.4
Sagar 16.8
Ujjain 16.0
Datia 11.8
Gwalior 11.3
Sheopukalan 8.0
Ratlam 5.0
Damoh 4.8
Satna 4.1
Rewa 3.4
Nowgaon 3.4
Khargone 3.2
Umaria 2.4
Tikamgarh 2.0
Jabalpur 1.8
Sidhi 1.4
Khajuraho 1.4
Pachmarhi 1.0
Dhar 0.3
mm