भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather Update) फिर बदलने लगा है। एक के बाद एक वेदन सिस्टम के एक्टिव होने से अगले 5 दिनों तक मप्र में झमाझम बारिश के आसार है।वही बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान गुलाब का प्रभाव मध्य प्रदेश पर भी दिखाई दे सकता है और मध्यप्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र स्थित भोपाल, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, उज्जैन संभागों के जिलों तेज बारिश होने के संकेत है।।मौसम विभाग (MP Weather Department) ने अगले 24 घंटे में 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वही सभी संभागों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने जारी किया ये आदेश, कलेक्टर-एसपी को मिले निर्देश
मौसम विभाग (MP Weather alert) ने आज रविवार 26 सितंबर 2021 को प्रदेश के 19 जिलों इंदौर, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, देवास, आगर, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की गई है। वही सागर, रीवा, होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शहडोल संभागों में बिजली गिरने और चमकने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही सभी संभागों में अधिकांश स्थानों पर भी बारिश के आसार है।वही अगले 24 घंटे में नया सिस्टम बनने जा रहे है, जिसे पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा।
पिछले 24 घंटे में एक दर्जन जिलों में बारिश दर्ज की गई है।इसमें सबसे ज्यादा खंडवा में 4, इंदौर-छिंदवाड़ा और सिवनी में 2 इंच बारिश दर्ज की गई है।तेज बारिश के चलते एक बार फिर होशंगाबाद के तवा डैम के 5 गेट खोल दिए गए है और 44065 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा।वही धार के माही बांध के गेट भी खोले गए है। शनिवार शाम से जिले में तेज बारिश होने से माही परियोजना के दोनों बांधो मे अच्छी खासी जलवृद्धि हुई है।अशोकनगर और सीधी में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग झुलस गए।वही उज्जैन में भी 3 लोगों के मरने की खबर है।
MP Weather : अगले 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) की माने तो वर्तमान में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में अतितीव्र निम्न दाब क्षेत्र पश्चिम दिशा की ओर गतिमान है, जो अगले कुछ घंटों में चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा और 26 सितंबर की शाम में आंध्र प्रदेश/ ओड़िशा तट को पार कर सकता है। पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अन्य निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है, जबकि मध्य प्रदेश के उत्तर-मध्य में समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊँचाई तक फैला चक्रवातीय परिसंचरण जैसलमेर, कोटा, मंडला, संबलपुर और पारादीप से होते हुए डीप डिप्रेशन तक विस्तृत है। पश्चिमी विक्षोभ (WD) पाकिस्तान के ऊपर मध्य क्षोभमंडल के बीच एक ट्रफ के रूप में सक्रिय है। 27 सितंबर को पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में अन्य चक्रवातीय परिसंचरण के उभरने की संभावना है, जिसके प्रभाव में 28 सितंबर को अगले निम्न दाब क्षेत्र के विकसित होने की संभावना बनी हुई है।
इन राज्यों में हाई अलर्ट
बंगाल की खाड़ी उठे चक्रवाती तूफान ‘गुलाब” (Cyclone Gulab) के आज रविवार को ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों पर टकराने की संभावना है। इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। NDRF तीन और SDRF के एक दल को तैनात किया गया है। वहीं ODRF के 42 दलों और NDRF के 24 दलों के साथ दमकल कर्मियों को 7 जिलों गजपति, गंजम, रायगढ़, कोरापुट, मल्कानगिरी, नबरंगपुर, कंधमाल भेजा है।इस दौरान हवाएं 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं। वही तूफान को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और पुननिर्धारित, विनियमित और कुछ दिनों के लिए बंद कर दी हैं।
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटाें के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खंडवा में 97, इंदौर में 48, छिंदवाड़ा में 44.2, सिवनी में 41.4, धार में 39.2, नरसिंहपुर में 32, खजुराहाे में 26.8, रतलाम में 25, दमाेह में 22, शाजापुर में 21, पचमढ़ी में 18, हाेशंगाबाद में 14.8, रीवा में 10.2, बैतूल में 7.2, रायसेन में 6.4, खरगाेन में 5.2, उमरिया में 4.2, ग्वालियर में 3.8, भाेपाल शहर में 3.3, उज्जैन में 1.8, जबलपुर में 0.2, सागर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।
Rainfall dt 26.09.2021
(Past 24 hours)
Khandwa 97.0
Indore 48.0
Chindwara 44.2
Seoni 41.4
Dhar 39.2
Narsinghpur 32.0
Khajuraho 26.8
Ratlam 25.0
Damoh 22.0
Shajapur 21.0
Pachmarhi 18.0
Hoshangabad 14.8
Rewa 10.2
Betul 7.2
Raisen 6.4
Khargone 5.2
Umaria 4.2
Gwalior 3.8
Bhopal city 3.3
Bhopal 2.0
Ujjain 1.8
Jabalpur 0.2
Sagar 0.2
Nowgaon trace
Satna trace
Datia 1.8