MP Weather: मप्र का मौसम बदला, 8 जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने का अलर्ट

Pooja Khodani
Updated on -
imd weather alert

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP Weather Today) में वेदर सिस्टम के कमजोर पड़ने से मौसम बदल गया  है। और बारिश का दौर भी धीमी हो गया है। पिछले 24 घंटे में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है वही आज मंगलवार को एमपी के मौसम विभाग (MP Weather Department) ने 8 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश ( Rain)  की संभावना है। वही सभी रीवा संभाग में बारिश के साथ बिजली गिरने और चमकने के चलते येलोअलर्ट जारी किया गया है।2-3 दिम बाद ठंड़ बढ़ने के आसार है।

MP Weather: मप्र के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट

मौसम विभाग (MP Weather Forecast) का पूर्वानुमान है कि आज 19 अक्टूबर 2021 को रीवा, सतना, सीधी ,सिंगरौली, छिंदवाड़ा, सिवनी, शहडोल और होशंगाबाद  जिले में बारिश की संभावना है। वही रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली बिजली गिरने और चमकने के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। वही 18 किमी की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।वही आने वाले दो तीन दिनों बाद वातावरण में नमी कम होने लगेगी और फिर ठंड की शुरुआत हो जाएगी।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 30 दिनों के वेतन के बराबर मिलेगा बोनस, आदेश जारी

मौसम विभाग (MP Weather Cloud) के अनुसार, वर्तमान में मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र में निम्न दाब क्षेत्र समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊँचाई तक फैले चक्रवातीय परिसंचरण के साथ संयुग्मित है। वहीं पश्चिम बंगाल/ उत्तरी ओड़ीशा क्षेत्र में भी अन्य निम्न दाब क्षेत्र (Low Pressure area) सक्रिय हो चुका है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ (WD) पूर्वी अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में मध्य औऱ ऊपरी क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के साथ अवस्थित है।

पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक नौगांव में 68.8, जबलपुर में 39.4, सागर में 33.4, खजुराहो में 33, सतना में 14.8, उमरिया में 12.4, मलाजखंड में 8.4, टीकमगढ़ में छह, रीवा में 5.2, शाजापुर में पांच, ग्वालियर में 3.9, छिंदवाड़ा में 2.4, रायसेन में 2.4, दमोह में एक, भोपाल में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

Rainfall DT 19.10.2021
(Past 24 hours)
Nowgaon 68.8
Jabalpur 39.4
Sagar 33.4
Khajuraho 33.0
Satna 14.8
Umaria 12.4
Malanjkhand 8.4
Tikamgarh 6.0
Rewa 5.2
Shajapur 5.0
Gwalior 3.9
Chindwara 2.4
Raisen 2.4
Bhopal City 1.8
Damoh 1.0
Bhopal 0.4
Betul 0.2
Mandla trace

MP Weather: मप्र का मौसम बदला, 8 जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने का अलर्ट

 

 

MP Weather: मप्र का मौसम बदला, 8 जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने का अलर्ट

October Rainfall Status of Madhya Pradesh (1st Oct-19th Oct 2021) – 102% above average (Large excess) while West MP – 191% above average and East MP – 1% less than average

MP Weather: मप्र का मौसम बदला, 8 जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने का अलर्ट


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News