MP Weather: मप्र में अचानक बदला मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Pooja Khodani
Updated on -
mp weather update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather) बदल रहा है, पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई है और अगले 24 घंटे में 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एमपी मौसम विभाग (MP Meteorological Departmentt) की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के 17 अगस्त को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ने की संभावना है, इससे 18 अगस्त के बाद राजधानी सहित जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर संभागों के जिलों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। वही 19 के बाद इंदौर सहित प्रदेश भर में मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी और फिर झमाझम (Rain) बारिश होगी।

 MP Weather: 72 घंटे बाद बदलेगा मौसम, मप्र के इन जिलों में आज बौछार के आसार

मौसम विभाग (MP Weather alert) के अनुसार, आज  मंगलवार को सभी उज्जैन, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभागों  में कहीं कहीं बारिश की संभावना है। वही होशंगाबाद, बैतूल, धार, हरदा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, अनूपपुर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला और नरसिंहपुर में भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।  जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, शहडोल, होशंगाबाद संभागो के साथ गुना जिलें में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने के आसार है।इस बार 1जून से लेकर 17 अगस्त तक सामान्य से 1 फ़ीसदी बारिश ज्यादा हुई है। वही 26 जिले ऐसे हैं, जहां अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है।वही 30 जिले ऐसे है, जिन्हें अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है।

 MP News: रक्षाबंधन से पहले रेलवे का तोहफा, भोपाल से चलेंगी यह स्पेशन ट्रेनें

मौसम विभाग (MP Weather Update) का पूर्वानुमान है कि वर्तमान में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र (Low Pressure area) समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊँचाई तक फैले हुए संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है। मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) का पश्चिमी भाग हिमालय की तलहटी क्षेत्रों में और पूर्वी भाग हरदोई, गया, जमशेदपुर से होते हुए निम्न दाब क्षेत्र तक विस्तृत है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ (WD) ऊपरी क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप  66 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है।

यहां देखें जिलों का हाल

मध्य प्रदेश में 1 जून से 13 अगस्त तक सामान्य बारिश से 6% यानी अब तक करीब 25 इंच पानी बरस चुका है, हालांकि वर्तमान में मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के पन्ना-दमोह जिलों में 50% से कम बारिश (Rain) हुई है।13 जिले धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, इंदौर, खंडवा, हरदा, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में अब भी रेड जोन में हैं।इसके अलावा श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, मंदसौर, भिंड, रीवा, सीधी और सिंगरौली में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।भोपाल-होशंगाबाद और सागर में अभी तक सामान्य बारिश हुई है, जिसके कारण यह इलाके ग्रीन जोन में हैं।

अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग (MP Weather Forecast) की मानें तो 16 या 17 अगस्त तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है,  जो दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा दक्षिणी मध्य प्रदेश होते हुए पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा ।16 व 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और राजस्थान के कुछ जिलों में 18 अगस्त को भारी बारिश का अर्लट जारी किया गया है। वही हिमाचल प्रदेश में भी 18 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही 19 अगस्त के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

Rainfall dt 17.08.2021
(Past 24 hours)
Malanjkhand 21.2
Jabalpur 6.8
Mandla 6.4
Narsinghpur 4.0
Umaria 2.7
Betul 2.2
Satna 0.6
Guna 0.4
Hoshangabad 0.1
Sagar 0.1
Bhopal city trace

MP Weather: मप्र में अचानक बदला मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट MP Weather: मप्र में अचानक बदला मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather: मप्र में अचानक बदला मौसम, अगले 24 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News