MP Weather: 3 सिस्टम एक्टिव, 29 जिलों में भारी बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट

Pooja Khodani
Published on -
imd weather

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। वर्तमान में 3 वेदर सिस्टम एक्टिव है और दक्षिणी पूर्वी मध्य प्रदेश पर ऊपरी हवा में एक चक्रवात बनने के साथ मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसके चलते झमाझम बारिश का दौर जारी है। साेमवार काे जबलपुर, शहडाेल, इंदौर संभागाें के जिलाें में भारी वर्षा हाेने की संभावना है। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज सोमवार 25 जुलाई 2022 को 3 संभागों और 13 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वही 7 संभागों और 2 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

हजारों कर्मचारियों को रक्षाबंधन का तोहफा, इस भत्ते में बढ़ोतरी, जुलाई में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

एमपी मौसम विभाग (MP Weather alert ) के अनुसार, आज सोमवार 25 जुलाई को 3 संभागों समेत 13 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के साथ रतलाम, आगर, शाजापुर देवास, शिवपुरी, ग्वालियर,श्योपुर, सागर, दमोह, पन्ना अनूपपुर, डिंडौरी और उमरिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग और 2 जिलों में बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय है, जबकि दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर सक्रिय चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई तक दक्षिणी झुकाव के साथ सक्रिय है। वही मानसून ट्रफ निम्न दाब क्षेत्र से लेकर जैसलमेर-कोटा-गुना-सतना होते हुए अम्बिकापुर, बालासोर तथा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इन 3 मौसम प्रणालियों के चलते भोपाल सहित मध्य प्रदेश में अच्छी वर्षा का दौर जारी है।

CG Weather: कई सिस्टम सक्रिय, 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की आशंका

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Update) की मानें तो  एक जून से 24 जुलाई तक पूरे प्रदेश में सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक वर्षा हो गई है। हालांकि पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से चार प्रतिशत कम वर्षा हुई है, लेकिन पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 46 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है, जिसने पूरे प्रदेश की वर्षा का कोटा पूरा कर दिया है। सोमवार सुबह तक करीब 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। इंदौर में अब तक इस सीजन की आधी वर्षा का कोटा पूरा हो चुका है।

अबतक की जिलेवार अपडेट

  • रविवार काे भोपाल में भदभदा एवं कलियासाेत डैम का जल स्तर बढ़ने के चलते सभी गेट खाेलना पड़े।बड़े तालाब का जलस्तर अपने फुलटैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया है। पिछली बार अगस्त 2020 में पांच बार भदभदा के गेट खोलने पड़े थे।
  • तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती का जल स्तर बढ़ा। प्रदेश में आज बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।
  • भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर समरधा के पास ढलान पर पुल की मिट्‌टी धंसने से ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया है।
  • गुना के जिला अस्पताल के कई वार्ड में बारिश का पानी भर गया और सीवेज पाइप ओवरफ्लो हो जाने से नर्सों के कमरों में भी पानी घुसने लगा है।
  • पार्वती उफनाने से श्योपुर-कोटा हाईवे 30 घंटे बंद रहा। श्योपुर में अमराल नदी पर बने सोंई भीखापुर का रपटा डूब गया।
  • भोपाल में एयरपोर्ट, लालघाटी, ऐशबाग और नारियलखेड़ा समेत कई इलाकों में सड़कों पर 3-3 फीट तक पानी भर गया। कोलांस नदी का पानी भदभदा के आगे सीहोर रोड पर आ गया। भोपाल-सीहोर मार्ग पानी उतरने तक बंद रहा।
  • शिवपुरी के मोहिनी सागर और मड़ीखेड़ा बांध के गेट खोलने से सिंध नदी का जलस्तर बढा़।
  • क्वारी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।
  • खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोलने पड़े।
  • सीहोर के नसरुल्लांगज और रेहटी में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया।
  • शिवपुरी में बेतवा में नदी उफना गई। टापू पर फंसे दो चरवाहे और उनके जानवरों को रेस्क्यू किया गया।
  • राजघाट बांध, भदभदा डैम, कलियासोत डैम, ओंकारेश्वर डैम और तवा डैम के साथ ही प्रदेश में कई जगह बांधों के गेट खोलने पड़े हैं।

पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड

रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक भाेपाल में 61.6, नर्मदापुरम में 22, गुना में 21, पचमढ़ी में 17, सागर में 15, सीधी में 14, नौगांव में नौ, धार में नौ, रतलाम में आठ, रीवा में सात, इंदौर में सात, जबलपुर में 5.8, खजुराहाे में 4.8, बैतूल में तीन, दमाेह में दाे, सिवनी में दाे, उज्जैन में एक, सतना में एक मिलीमीटर वर्षा हुई।

Rainfall DT 25.07.2022
(Past 24 hours)
Bhopal 71.8
Guna 36.6
Sagar 31.2
Betul 25.6
Satna 24.9
Mandla 23.3
Jabalpur 22.7
Narmadapuram 22.2
Pachmarhi 19.6
Rewa 18.0
Nowgaon 18.0
Sidhi 17.0
Chindwara 15.6
Datia 13.2
Ratlam 12.0
Dhar 11.5
Khajuraho 11.0
Indore 8.2
Malanjkhand 6.8
Damoh 6.0
Raisen 5.6
Khargone 2.2
Ujjain 2.0
Seoni 1.6
Khandwa 1.2
Narsinghpur 1.0
Umaria 0.4
Gwalior trace
Bhopal City 87.6

 

MP Weather: 3 सिस्टम एक्टिव, 29 जिलों में भारी बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News