MP Weather : एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, मप्र में 18 जिलों में भारी बारिश के आसार

Kashish Trivedi
Published on -
IMD weather update

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से बारिश (rain) का दौर शुरू हो गया है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में एक नए सिस्टम (system) के निर्मित होने की वजह से मध्य प्रदेश में मौसम (MP Weather) सुहावना बना रहेगा। मानसून (monsoon) की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। प्रदेश में इस सप्ताह तेज बारिश (heavy rain) के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी। वही आज गुरुवार को मध्य प्रदेश मौसम विभाग (MP Weather department) ने प्रदेश के कई जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभाग में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश में सक्रिय हो गया है। मानसून ट्रफ भी इसी सिस्टम के साथ चल रहा है। जिससे मध्यप्रदेश में बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा राजस्थान से दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने सिस्टम से एक दक्षिणी छत्तीसगढ़ से बंगाल की खाड़ी तक ट्रफ लाइन का निर्माण हुआ है। इसके अलावा महाराष्ट्र की सीमा पर पूर्वी पश्चिमी हवाओं से शियरजोन बना हुआ है। एक साथ कई सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi