भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP Weather) में जून के शुरुआती दिनों में धमाकेदार एंट्री के साथ दस्तक देने वाला मानसून (Monsoon 2021) आखरी सप्ताह में कमजोर पड़ गया है, जिसके चलते ग्वालियर चंबल अब भी बारिश को तरस रहा है वही किसानों की भी चिंता बढ़ गई है, हालांकि भोपाल समेत कई जिलों में वातावरण से नमी के चलते रिमझिम बारिश का दौर जारी है।इसी कड़ी में मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज मंगलवार को एक दर्जन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।
MP Weather Alert: मप्र में आज झमाझम के आसार, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (MP Weather Alert) ने आज 29 जून मंगलवार को सभी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, रीवा एवं शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई हैं। वही रीवा, शहडोल, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और होशंगाबाद संभागों के जिलों में बिजली चमकने और गिरने के साथ 16 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।वर्तमान में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, लेकिन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के चलते बारिश का दौर जारी है।
MP BOARD: 12वीं के छात्रों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान
पिछले 24 घंटे का बारिश का रिकॉर्ड
(Past 24 hours)
Khajuraho 31.6
Indore 25.6
Bhopal 9.6
Dhar 3.6
Ratlam 2.0
Guna 0.8
Jabalpur 2.4
Bhopal city 0.6
Ujjain trace
Chindwara trace
Seoni 17.4
Narsinghpur 7.0
Malanjkhand 0.8