MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

MP Weather: 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें शहरों का हाल

Written by:Pooja Khodani
Published:
MP Weather: 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, जानें शहरों का हाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन अगले 24 घंटे में फिर पश्चिमी विक्षोभ से मध्य प्रदेश का मौसम  (MP Weather Update Today 27 Feb 2022) बदलने वाला है।पिछले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है और आज 27 फरवरी 2022 को भी मध्य प्रदेश के मौसम विभाग (MP Weather Department) ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है और 18 किमी/ घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

यह भी पढ़े.. SBI-PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, बंद हो सकती है बैंकिंग सेवाएं, बदलेंगे नियम!

मौसम विभाग (MP Weather Report) के मुताबिक, आज 27 फरवरी 2022 को शहडोल संभाग के जिलों,सीधी, सिंगरौली और मंडला में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार है। पिछले 24 घंटे में शहडोल संभाग, नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभागों में कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।वही सबसे न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा शहडोल और रीवा संभाग के तापमान में बदलाव देखने को मिला, बाकी जगह कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के मुताबिक, सोमवार 28 फरवरी को फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करने जा रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।आगामी दिनों में जबलपुर सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में बादल छाने और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। ग्वालियर-चंबल में भी बादल छाने के आसार है। मार्च के पहले हफ्ते में भी नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे ग्वालियर समेत प्रदेश का मौसम प्रभावित रहेगा। इंदौर पर विशेष प्रभाव नहीं, हल्के बादल छा सकते है, लेकिन मार्च के दूसरे हफ्ते से तेज गर्मी का अहसास होने लगेगा।

यह भी पढ़े.. किसानों को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, पूरा मुआवजा देगी सरकार, होगा सघन सर्वे

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम , त्रिपुरा, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार है जबकि अगले 24 घंटे के दौरान इन जगहों पर कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है।बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसके कारण आस पास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।इधर, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।