जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। MPPEB मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (MP Police Constable Recruitment Exam) को लेकर बड़ी अपडेट सामने है। दरअसल कुल 4000 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। हालांकि बाद में पदों की संख्या को बढ़ाकर 6000 किया गया था। इसके लिए प्रथम प्रवेश परीक्षा पूरी हो गई है। जिनमें 30000 उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें एक भी फौजी, एक्स सर्विसमैन शामिल नहीं है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High court) में मामला पहुंचा था। वहीं अब इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी किए हैं।
HC ने भूतपूर्व सैनिकों की 33 याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की। इस दौरान हाई कोर्ट ने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (profesional examination board) को भी नोटिस जारी कर दिया है। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया को स्थगित नहीं किया लेकिन यह आदेश जारी किया है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया प्रस्तुत याचिकाओं के फैसले के अधीन होगी।
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका के माध्यम से दलील देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने पुलिस आरक्षकों के पदों का चयन करने के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की थी। इसमें एक पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित किए गए थे। हालांकि इसमें से ₹30000 द्वारों को अगली प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया किंतु इसमें एक भी फौजी को शामिल नहीं किया गया है।
कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, DA में वृद्धि, आदेश जारी, मई में बढ़कर आएगा वेतन
वही दलील देते हुए याचिकाकर्ता ने किया कि आरक्षण के नियम के अनुसार 601*5 के 3005 भूतपूर्व सैनिकों को शॉर्टलिस्ट किया जाना चाहिए था क्योंकि पद से 5 गुना उम्मीदवारों का चयन किया गया है। हाई कोर्ट में दलील देते हुए याचिकाकर्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नियमों का उल्लंघन किया गया है।
एक्स सर्विसमैन के पदों को सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा नहीं भरा जा सकता है एक्स सर्विस मैन के पद पर सिर्फ एक्स सर्विसमैन की भर्ती होगी। इन तमाम तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने राज्य शासन समेत मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होनी है।
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों के फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी पुलिस कांस्टेबल stage-1 का आयोजन 8 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में किया गया था। जिसमें 10 लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था 24 मार्च को इसके लिए परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे।