MPPEB : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 2150 पदों पर होगी भर्ती, रिजल्ट जारी

Kashish Trivedi
Published on -
MPPEB recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) या एमपी व्यापम ने समूह -5 (फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और अन्य समकक्ष पद) 2020 की पुन: परीक्षा (Group 5 Re-exam 2020) का परिणाम जारी कर दिया है। वही जो Candidate इस बार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह MPPEB के ऑफिशियल साइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दे कि एमपीपीईबी की तरफ से निकाली गई वैकेंसी में स्टाफ नर्स, ईसीजी टेक्निशियन, रेडियोग्राफी टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट पर भर्तियां होनी है। इसके लिए कुल 2150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें स्टाफ नर्स के 525 पद, स्टाफ नर्स male के 222, ईसीजी टेक्नीशियन के पांच, लैब अटेंडेंट 155,, लैब टेक्नीशियन के 347 रेडियोथैरेपिस्ट टेक्नीशियन 48, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन के बीच फार्मेसिस्ट ग्रेड 2 के लिए 67, रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन के लिए 233 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी।

Read More: MPPSC : राज्य वन सेवा-ADPO परीक्षा के लिए बड़ी खबर, आयोग ने जारी किया शुद्धि पत्र, जाने अपडेट

वहीं इसके लिए पहली परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 के बीच किया गया था। जिसकी रिजल्ट 13 मई को जारी हुई थी। वही पुनः परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ था। इन पदों पर फिर से परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

परिणाम डाउनलोड करने के चरण

  • आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “परिणाम – समूह -05 (पेपर-के री परीक्षा) भर्ती परीक्षा -2020” पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन विवरण की कुंजी और सबमिट करें
  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

Link

http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_21/Group_5_PaperK_RES21/default_Results.htm


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News