MPPEB : जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए नई अधिसूचना जारी, देखें यहां

Kashish Trivedi
Published on -
MPPEB

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 (Jail Prahari Recruitment Exam 2020) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board) द्वारा जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के दूसरे चरण में सफल उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट (physical test) को लेकर नोटिफिकेशन (notification) जारी किया गया है। वही इन अभ्यर्थियों के दूसरे चरण के फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

दरअसल MPPEB ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के सफल उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक सभी उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउंड, भोपाल में किया जाएगा।

Read More: Modi Cabinet की बैठक जारी, मंत्रिमंडल विस्तार पर होगा बड़ा फैसला! इन चेहरों पर चर्चा

इस दौरान सभी अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन आधार कार्ड या क्रम संख्या के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट की सूचना को अपने साथ रखेंगे। साथ ही उम्मीदवारों को ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), आधार कार्ड (aadhar card), पैन कार्ड (pan card) का पासपोर्ट लेकर आना अनिवार्य किया जाएगा इन दस्तावेजों की आवश्यकता एडिफिकेशन (identification) के रूप में की जाएगी। इसके अलावा शासन द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र ना होने की दशा में अभ्यर्थी स्कूल या कॉलेज से जारी किए गए नवीनतम पहचान पत्र भी लेकर आ सकते हैं।

इसके अलावा दूसरे चरण में पात्र घोषित उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ MPPEB अपलोड किए गए रिजल्ट और एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी भी साथ लेकर आएंगे। इसके साथ ही सभी दस्तावेज के दो फोटोकॉपी, दो फोटोग्राफ और मूल दस्तावेज भी लेकर आना अनिवार्य किया गया है।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन 11 दिसंबर से 24 दिसंबर तक किया गया था। जिसके लिए 10 अप्रैल 2021 को MPPEB द्वारा रिजल्ट की घोषणा की गई थी। वही दूसरे चरण में सफल हुए उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट 12 से 16 जुलाई 2021 के बीच किया जाएगा।

Click Here

https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2021/06/mpbreaking06481149.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News