MPPEB : 3435 पदों पर होगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, उम्मीदवारों ने लगाया बड़ा आरोप, जाने मामला

MPPEB

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा करीबन 3435 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification)  जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों (candidates) के 4 साल के लंबे इंतजार के बाद ही नोटिफिकेशन जारी किया गया। हालांकि नोटिफिकेशन जारी होते हैं इस भर्ती पर विवाद की स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि सामान्य वर्ग (General category) के उम्मीदवारों को कहना है कि भर्ती में तीन विभागों ने संबंधित वर्ग के कैंडिडेट (candidate) को पूरी तरह से बाहर कर दिया है और इसके लिए एक भी भर्ती सीट नहीं निकाली गई है।

जानकारी के मुताबिक सामान्य केटेगरी के उम्मीदवार ने इस भर्ती प्रक्रिया पर आरोप लगाया है। उम्मीदवारों का कहना है कि भर्ती में Unreserved कैटेगरी के मेल कैंडिडेट के लिए तीन विभागों ने पूरी तरह से 0 सीटें उपलब्ध कराई है। जिन तीन विभागों में जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए एक भी सीट नहीं है। उनमें लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन के अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को शामिल किया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi