MPPSC : उम्मीदवारों को मिली बड़ी राहत, SES परीक्षा 2020 के Answer Key जारी

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के उम्मीदवारों (Candidates) को बड़ी राहत मिली हैं। दरअसल MP लोक सेवा आयोग (MP Public service commission) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 (State engineering service exam 2020) की आंसर की (Answer key) जारी कर दी है उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

दरअसल राज्य सेवा परीक्षा 2020 की आंसर की mppsc.nic.in पर अपलोड की गई है। आंसर की अनंतिम है। आयोग द्वारा जल्द ही अपनी वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड करेगा। बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जो राज्य इंजीनियर सेवा परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए थे। वह MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

 MP College : उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस Mode में आयोजित होगी कॉलेज की परीक्षाएं

इसके लिए डाउनलोड के Process नीचे दिए जा रहे हैं। इसके अलावा आंसर की (Answer key) के लिंक भी छात्रों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

Download Process:

  • MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी mppsc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Final Answer key – स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन 2020’ पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ खुल जाएगी।
  • एमपी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2020 उत्तर कुंजी डाउनलोड करें ।

Answer Key Link:

https://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/MODEL_ANSWER_FILES/Final_Answer_Key_SES_2020_09.12.2021.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News