MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

MPPSC 2021 : आयोग ने जारी की Answer Key, 1 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं आपत्ति

Written by:Kashish Trivedi
MPPSC 2021 : आयोग ने जारी की Answer Key, 1 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं आपत्ति

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (MPPSC) ने उम्मीदवारों (candidates) को बड़ी राहत दी है। दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक संचालक संवर्ग परीक्षा 2021 (Assistant Director Cadre Exam 2021) की आंसर की (Answer key) जारी कर दी गई है छात्र एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। वही ऐसे छात्र जिन्हें आंसर की मैं कोई आपत्ति नजर आती है। वह इसके लिए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2022 घोषित की गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 25 जनवरी 2022 को सहायक संचालक संवाद परीक्षा 2021 की आंसर की जारी की गई है। दरअसल इसकी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को एक सत्र में संपन्न की गई थी। परीक्षा MCQ आधारित थी।

Read More : India 73rd Republic Day: राष्ट्रपति-PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, पहली परेड में शामिल थे 3 हजार जवान, जाने कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

इसके लिए प्राविधिक उत्तर कुंजी MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। वैसे छात्र, जिन्होंने परीक्षा दी थी वह उत्तर कुंजी और इसके प्रश्न उत्तर से संबंधित आपत्ति तैयार कर सकते हैं और 7 दिन के भीतर उत्तर कुंजी के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

MPPSC द्वारा यह भी कहा गया कि अभ्यर्थी अपनी आपत्ति के साथ दस्तावेज को भी संलग्न करें। इसके अलावा उम्मीदवारों को आपत्ति के लिए एक निश्चित फीस भी जमा करनी होगी। वही आंसर की में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्ति यदि सही पाई जाती है और आंसर की के उत्तर गलत साबित होते हैं। तब भी उम्मीदवारों को ना कोई अवार्ड दी जाएगी और ना ही उनकी फीस वापस की जाएगी।

Link

https://mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/MODEL_ANSWER_FILES/Provisional_Answer_Key_AD_Exam_2021_25.01.2022.pdf