MPPSC : इंटरव्यू लेटर को लेकर आयोग ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना, उम्मीदवारों के लिए जानना आवश्यक, विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

MPPSC

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपने उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण अपडेट दिए है। दरअसल सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा सहायक संचालक (Assistant Director) के 19 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। 8 फरवरी 2021 को जारी किए गए विज्ञापन के लिए इंटरव्यू लेटर (Interview Letter) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।

आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि इंटरव्यू लेटर उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन नंबर के अलावा उनके जन्म तिथि को निर्धारित स्थान पर भरना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कैप्चर क्वेश्चन को हल करने के साथ ही वह अपने इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने की पात्रता रखेंगे। ज्ञात हो कि एमपीपीएससी के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर की कुल 19 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi