MPPSC ने जारी की सूचना, उम्मीदवारी हुई निरस्त, दिशा -निर्देश जारी

Kashish Trivedi
Published on -
MPPSC Exam 2024

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (state engineering service exam 2020) के लिए नई सूचना जारी की गई है। इसके लिए उम्मीदवारों को इस सूचना की जानकारी होनी बेहद आवश्यक है। हालांकि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए सूचना की कॉपी भी यहां उपलब्ध कराई जा रही है।

दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से 22 अप्रैल 2022 को विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके मुताबिक राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा के तहत सहायक यंत्री सिविल पद के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिसमें कुल 72 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। वहीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा 28 जनवरी 2022 को की गई थी। जिसके बाद MPPSC द्वारा 2 मार्च 2022 तक उम्मीदवारों से दस्तावेज मांगे गए थे।

जिन उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित समय सीमा तक के दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया गया है। उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है। निरस्त हुए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए हैं। जिनमें से दो के दस्तावेज 7 और 23 मार्च को आयोग के कार्यालय पहुंचे थे। जिस कारण से दोनों की उम्मीदवारी रद्द की गई है।

 अतिथि शिक्षकों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, शासन का आदेश स्थगित, विभाग सहित AICTE को नोटिस

मामले में MPPSC ने कहा कि राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के तहत विज्ञापित पर सहायक यंत्री हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने वाले आवेदकों को सूचित किया गया है कि जिन आवेदकों ने दस्तावेज आयोग द्वारा निर्धारित तिथि तक आयोग को उपलब्ध नहीं कराया है और जिन आवेदकों के दस्तावेज निर्धारित तिथि के पश्चात आयोग को प्राप्त हुए हैं ऐसे आवेदक आपत्ति अभ्यावेदन के साथ पुनः अभिलेख आयोग को प्रेषित नहीं कर सकेंगे।

साथ ही आदेश में कहा गया है कि सहायक यंत्री सिविल पद की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में यदि कोई आवेदक आपत्ति आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं तो विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 10 दिन के अंदर आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त की अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

MPPSC ने जारी की सूचना, उम्मीदवारी हुई निरस्त, दिशा -निर्देश जारी MPPSC ने जारी की सूचना, उम्मीदवारी हुई निरस्त, दिशा -निर्देश जारी


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News