भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC Exam 2022. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आज 23 मई से 5 दिनों के लिए एक बार फिर राज्य सेवा परीक्षा 2021 (state service exam 2021) और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 (State Forest Service Exam 2021) के लिए लिंक ओपन होने जा रही है,जो 27 मई तक खुली रहेगी।
यह भी पढ़े….MP: सोमवार से शुरू होंगी प्री मानसून एक्टिविटी, आज 22 जिलों में बारिश के आसार, बिजली चमकने का भी अलर्ट
दिनांक 23 मई 2022 से 27 मई 2022 तक 5 दिनों के लिए फिर से आवेदन किया जा सकता है एवं आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का काम भी इन 5 दिनों में ही किया जा सकता है।इस दौरान मप्र के मूल निवासी और मप्र के बाहर के निवासी अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। वही अब किसी भी उम्मीदवार के लिए परीक्षा के आवेदन के समय मप्र का जीवित रोजगार पंजीयन देने की शर्त नहीं है। बिना रोजगार पंजीयन के सभी आवेदन कर सकेंगे। मप्र के मूल निवासी उम्मीदवारों को अपने इंटरव्यू के दौरान जीवित रोजगार पंजीयन प्रस्तुत करना होगा।
आपको बता दें की यह चौथा मौका है जब राज्य सेवा परीक्षा के लिए लिंक खोली जा रही है। । इनके आवेदन के लिए एक बार फार्म जमा होने के बाद दो बार अलग से लिंक पहले ही खोली जा चुकी है।हाई कोर्ट में बार-बार जा रहे प्रकरणों से परेशान आयोग अब एक बार सभी को आवेदन का मौका देकर सारे विवादों से निजात पाने की कोशिश की है। 19 जून को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होनी है। पीएससी का कहना है कि प्रारंभिक परीक्षा की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। परीक्षा तय समय पर ही होगी।
यह भी पढ़ेेे… Indian Railway: 31 मई को थम सकते है देश भर की ट्रेनों के पहिये, जानें कारण?
बता दें की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन 22 दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। वहीं राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए विज्ञापन 22 दिसंबर 2021 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था। इसके लिए 283 पदों पर भर्ती होनी है और विज्ञापन की सारी शर्तें पहले जैसे ही रहेगी। माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका के अंतिम निर्णय 8 मार्च 2022 के अनुपालन में अन्य प्रदेश के छात्रों को रोजगार कार्यालय में पंजीयन से मुक्त रखा गया है।