SAHARA से भुगतान के लिए अब प्रधानमंत्री से जन की बात करेंगे यह कांग्रेस नेता

जबलपुर, संदीप कुमार। सहारा इंडिया कंपनी (Sahara India) की सोसाइटीयो (societies) द्वारा निवेशकों (investors) का अरबों रुपए भुगतान न करे जाने का मामला अब तूल पकड़ गया है। जबलपुर के युवा कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा (saurabh sharma) नाटी ने सहारा से निवेशकों का भुगतान कराने के लिए अब पोस्टकार्ड अभियान चलाने की मुहिम छेड़ दी है।

निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के एक फैसला से ज्यादा मामलों में मध्यप्रदेश में ही FIR का सामना कर रहे सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अकेले जबलपुर जिले की बात करें तो यहां पर लगभग 750 करोड़ रुपए निवेशकों का बकाया है जो सहारा वापस नहीं कर रहा। दरअसल एजेंटों के माध्यम से सहारा ने निवेशकों की खून पसीने की कमाई अपनी विभिन्न कोऑपरेटिव सोसाइटीयो में धन को दुगना तिगुना करने का लालच देकर निवेश कराई थी लेकिन परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी राशि वापस नहीं की जा रही।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi