OBC Reservation: मंथन से निकलेगा अमृत! सीएम शिवराज खेल सकते हैं कोई बड़ा मास्टर स्ट्रोक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लोकसभा (loksabha) और राज्यसभा में OBC Bill पास होने के बाद मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव (Upcoming Election) को देखते हुए OBC Reservation पर एक बार फिर से जंग छिड़ गई। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) कोई बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेल सकते हैं। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय में ओबीसी आरक्षण पर बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पिछड़े वर्ग के सभी कैबिनेट मंत्री को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में दिल्ली से वरिष्ठ वकीलों की एक टीम भी बुलाई गई है। माना जा रहा है कि आगामी उपचुनाव से पहले और इस बैठक के बाद सीएम शिवराज प्रदेश में ओबीसी के 27% आरक्षण को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

दरअसल प्रदेश में आगामी उप चुनाव से पहले OBC के 27% आरक्षण को वोट बैंक के रूप में देखा जा रहा है। कांग्रेस जहां एक तरफ BJP को OBC आरक्षण पर घेरने का काम कर रही है वहीं केंद्र सरकार द्वारा OBC आरक्षण को मान्यता देने के बाद अब शिवराज सरकार भी इसे लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश में BJP को घेरने के लिए कांग्रेस के पास सबसे बड़ा हथियार ओबीसी आरक्षण है। ऐसे में उप चुनाव से पहले कांग्रेस के इस दांव को बीजेपी गंभीरता से ले रही है। वही जल्द से जल्द ओबीसी आरक्षण पर बड़ा निर्णय लेकर MP BJP  कांग्रेस को चारों खाने चित कर सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi