Petrol-Diesal Price: अब डीजल की कीमतों में MP पड़ोस के कांग्रेसी राज्यों से बेहतर, लेकिन BJP राज्यों से कमतर

mp petrol diesel price hike

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल डीजल की कीमतों (petrol-diesal price) में एक्साइज ड्यूटी (excise duty) की कमी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैट (VAT) में कमी की घोषणा की। इसके चलते मध्य प्रदेश अब पड़ोस के तीन राज्यों की तुलना में कम डीजल कीमत वाला राज्य बन गया है लेकिन अभी भी तो राज्य MP से कम कीमत वाले हैं।

छोटी दीपावली पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी कम कर मोदी सरकार ने आम जनता को तोहफा दिया। बड़ी दिवाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनवा दी। वैट में कमी की शिवराज ने घोषणा की और इसके चलते मध्यप्रदेश में डीजल के दाम जो 107 रू के करीब थे 17 रू कम होकर लगभग 90 रू हो गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi