PM Kisan : 11वीं किस्त पर बड़ी अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रूपए, E-kyc नहीं करने वाले किसानों को लगेगा झटका

PM KISAN update

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan yojna) की 11वीं किस्त (11th installment) की राह देख रहे किसानों के लिए बड़ी खबर है। 30 मई जून के पहले सप्ताह तक 11वीं किस्त की राशि जारी की जा सकती है। दरअसल इस को लेकर चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि 11वीं किस्त मई और जून के महीने में किसी भी तारीख को किसानों के खाते में भेजी जाएगी। इसके तहत ₹2000 किसानों के खाते में आएंगे।

इससे पहले किसानों को ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है। वैसे किसान जो ईकेवाईसी का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी राशि को रोक लिया जाएगा। बता दें कि पीएम किसान की पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से जुलाई के बीच जबकि दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर महीने के बीच भेजी जाती है। वहीं तीसरी किस्त की राशि सरकार द्वारा दिसंबर से मार्च महीने के बीच ट्रांसफर की जाती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi