किसानों को लेकर पीएम मोदी का बड़ा फैसला, 140% बढ़ाई गई सब्सिडी दर, सीएम ने जताया आभार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) संकटकाल के बीच मोदी सरकार ने किसानों (farmers) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जहां खाद की कीमतों पर बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। जहां खाद के लिए मिलने वाली सब्सिडी (subsidy) को 500 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए बैग करने का निर्णय लिया गया है।

दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फास्फोरिक एसिड, अमोनिया की बढ़ती कीमतों के कारण खाद की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है। जिसको लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद कीमतों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को खाद पुराने दर पर ही मिलनी चाहिए। इसके अलावा मीटिंग में डीएपी (DAP) खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपय प्रति बैग से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति व्यक्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों की वृद्धि के बावजूद किसानों को 1200 रुपए के पुराने मूल्य पर ही दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi