भारत पहुंची Porsche की तेज रफ्तार EV कार Taycan, उम्दा फीचर सहित बेहतरीन लुक, जाने खासियत

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। जर्मन लग्जरी कार (German luxury car) निर्माता पोर्श ने आज भारत में अपनी पहली पूर्ण इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) टायकन (Taycan) लॉन्च की है। कार की कीमत 1.5 करोड़ रखी गई है। Porsche Taycan EV की डिलीवरी 2022 की पहली तिमाही में शुरू होगी। पोर्श (Porsche) ने इलेक्ट्रिक वाहनों के इस नए मोर्चे के विकास के लिए 50 बिलियन यूरो का निवेश करने की भी योजना बनाई है।

इसके अलावा कंपनी ने भारतीय खरीदारों के लिए एक नए मैकन का भी अनावरण किया। मैकन फेसलिफ्ट की कीमत 83 लाख रखी गई है। इसे खरीदारों के लिए जनवरी 2022 से उपलब्ध कराया जाएगा। पूरी तरह से High speed EV Car टायकन 560 kWh की बैटरी और 500 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है। कार में VIT टेक्नोलॉजी इंजन है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi