तारीख पर तारीख-भोपाल में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को फिर मिला आश्वासन, अधिकारियों ने किया दौरा, कहा-जल्द देंगे पजेशन

पीएम आवास 12 नंबर बस स्टॉप के तीनों MIG ब्लॉक दिसंबर 24 तक होंगे हैंडोवर, LIG1 ब्लॉक मार्च 25 में किए जाएंगे हैंडोवर

Published on -
भोपाल में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को फिर मिला आश्वासन

BHOPAL NEWS : भोपाल पीएम आवास योजना के माध्यम से 12 नंबर बस स्टॉप पर बन रहे प्रोजेक्ट पर शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर ने अधिकारी, इंजीनियर एवं हितग्राहियों के साथ बैठकर प्रोजेक्ट को हैंडोवर करने की रूपरेखा बनाई। जिसमें नगर निगम प्रोजेक्ट इंजीनियर रवि गोयल की ओर से बताया गया MIG तीनों ब्लाकों को दिसंबर 2024 हितग्राहियों को हैंडोवर कर दिया जाएगा।

लंबे समय से इंतजार 

इस प्रोजेक्ट को बुक किए हितग्राहियों को लंबा समय हो गया है, हर बार अधिकारी इनका पजेशन देने का आश्वासन देते है, एक बार फिर अधिकारियों ने कहा है कि MIG 1,2,3 ब्लॉक दिसंबर 2024 को हैंडोवर किए जाएंगे। इसी प्रकार LIG(1) ब्लॉक मार्च 2025 को हितग्राहियों को हैंडोवर किया जाएगा। LIG(6) ब्लॉक अप्रैल 2025 को हैंडोवर किया जाएगा। LIG(7) ब्लॉक मार्च 2025 को हैंडोवर किया जाएगा। EWS(1) ब्लॉक अप्रैल 2025 को हैंडोवर किया जाएगा। EWS(2) ब्लॉक मई 2025 को हैंडोवर किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य ब्लॉकों का भी काम प्राथमिकता से किया जा रहा है।

बिजली का काम होगा पूरा: नगर निगम से आए हुए कार्यपालन यंत्री आशीष श्रीवास्तव बिजली इंजीनियर ने बताया 15 दिसंबर 24 तक विद्युत सब स्टेशन एवं बिजली लाइन चालू हो जाएगी। 15 दिसंबर के बाद प्रोजेक्ट में बिजली चालू कर दी जाएगी उसके बाद लिफ्ट की टेस्टिंग हो जाएगी। फिर सभी हितग्राही अपने-अपने बिजली विभाग से कनेक्शन ले सकते हैं।

निगम कमिश्नर हितग्राहियो के कई प्रश्नों से बचते भी नजर आए।
जब लोगो ने उनसे पूछा की अगर यह डेट पर भी पज़ेशन नहीं दे पाए तो क्या , तो इस बात को कमिश्नर ने अनसुना कर दिया । इससे पहले भी निगम की तरफ़ से अलग अलग मौकों पर अलग-अलग पज़ेशन की डेट दी जा चुकी है जिसमे से एक भी कमिटमेंट को निगम ने पूरा नहीं किया है । कमिश्नर से बात करते समय लोगो में काफ़ी आक्रोश भी देखने को मिला, देखना यह है की इस बार निगम अपने वादों पर खरा उतर पाएगा या फिर जनता को आश्वासन से ठगा जाएगा।

हितग्राहियों ने दर्ज करवाई शिकायत 

प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करने वाले बहुत से हितग्राहियों ने कमिश्नर के सामने शिकायत की, उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में दोनों टॉयलेट वेस्टर्न दिए गए हैं जिस पर बहुत से हितग्राहियों ने आपत्ति दर्ज की गई हितग्राहियों का कहना था ब्लॉक में एक इंडियन टॉयलेट एवं एक वेस्टर्न टॉयलेट होना चाहिए जिस पर निगम से आए हुए इंजीनियरों ने कहां जहां पर काम पूरा हो गया है वहां पर संभव नहीं है। लेकिन जहां पर काम अधूरा है अभी पूरा नहीं हुआ है वहां पर एक इंडियन और एक वेस्टर्न टॉयलेट लगा दी जाएगी।
EWS हितग्राही ने कमिश्नर से रजिस्ट्री में 3 साल में मकान बेचने की अधिकार की भी मांग भी रखी।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News