राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- वैक्सीन की इस गति से कई लहरें आयेंगी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना संक्रमण के केसों में हो रही कमी के बीच कोरोना प्रबंधन (Corona management) पर कांग्रेस नेता  राहुल गांधी ने केंद्र सरकार (central government) को घेरने का काम किया है। मीडिया (media) से चर्चा करते हुए राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक देश के कुल 3% आबादी को पूरी तरह से Vaccinate किया गया है जबकि अमेरिका (USA) में आधी आबादी को वैक्सीन लगा दी गई है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को जब हमने और कई लोगों ने चेतावनी दी तो उन्होंने मजाक उड़ाया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित केंद्र सरकार को अब तो कोरोना समझ में नहीं आया है।

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा यह कोरोना की दूसरी लहर है। जहां इस चीज की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। इसलिए ऐसी स्थिति पैदा हुई। कई लोग मारे गए हैं। सरकार द्वारा मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। जो हमारी मृत्यु दर है, वह झूठ है। साथ ही राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर इस रफ्तार से देश भर में वैक्सीन (vaccine) का काम चलता रहा तो कोरोना की तीसरी, चौथी और 5वी लहर भी आएगी और वह इससे ज्यादा खतरनाक होगी। इसलिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द अपनी रणनीति में बदलाव करने की आवश्यकता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi