राहुल का मोदी सरकार पर तंज – नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।  ट्विटर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रोज कोई न कोई ऐसा ट्वीट करते हैं जो मीडिया की सुर्खी बन जाता है। आज रविवार को राहुल गांधी ने रोजगार  को मुद्दा बनाते हुए एक अखबार की खबर को शेयर करते हुए मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया – नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित उनकी पूरी पार्टी मोदी सरकार को किसी न किसी मुद्दे पर घेरे रहती हैं जिसमें विकास, रोजगार और महंगाई तीन बड़े मुद्दे हैं। राहुल गांधी ने रविवार को एक राष्ट्रीय अख़बार की खबर को अपने ट्वीट के साथ शेयर किया।

ये भी पढ़ें – MP Weather : एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, मप्र के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

खबर में अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड ( Aerican Automibile Company Ford) के बंद होने की खबर सहित करीब 4000 कंपनियों के बंद होने का अंदेशा जताया गया है।  राहुल गांधी ने इस खबर को आधार बनाते हुए मोदी सरकार पर रोजगार को लेकर तंज कसा है।

ये भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री तोमर – जोशी पहुंचे अहमदाबाद, आज मिल सकता है गुजरात को नया मुख्यमंत्री

राहुल गांधी ने ट्वीट किया – भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फ़र्क़ ही ख़त्म कर दिया… नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday.

ये भी पढ़ें – डोमेस्टिक क्रिकेटरों के लिये BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह कर सकते हैं ये बड़ा ऐलान


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News