भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपने ट्रेन (train)से कहीं जाने के लिए टिकट लिया है, तो जाने से पहले जान लें। आपके लिए एक अहम खबर है। नवंबर से भारतीय रेलवे (Indian railways) ने कई पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। यह नया टाइम टेबल 1 नवंबर 2021 से लागू हो गया है। इसलिए यात्रा पर निकलने से पहले आप अपनी ट्रेन का टाइम टेबल भी जरूर देख लें। नहीं तो आपको स्टेशन जाने में परेशानी हो सकती है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नई ट्रेनों के समय की जानकारी दी है।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे ने अपने क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इस सूची में कई यात्री, एक्सप्रेस ट्रेनें, सुपरफास्ट ट्रेनें और मालगाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
Read More: नरक चतुर्दशी आज, इस तरह करें यम देवता का पूजन
इस ट्रेन का भी समय बदलें
इसके अलावा मप्र से चलने वाली ट्रेन संख्या 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- इटारसी-खंडवा-अकोला जंक्शन-नांदेड़-मुदखेड़-निजामाबाद-काचीगुड़ा होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खंडवा-भुसावल-मनमाड़-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खंडवा-अकोला जंक्शन-नांदेड़-निजामाबाद-सिकंदराबाद होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02646 कोचुवेली-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाय- तेनाली जंक्शन-गुंटूर जंक्शन-पीजीडीपी-सिकन्दराबाद-निजामाबाद-पिम्पलखूटी-मजरी जंक्शन होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 05016 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- रायचूर-वाडी-सोलापु-दौंड-मनमाड़-भुसाव-खंडवा-इटारसी होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 02590 सिकंदराबाद-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड़-पिम्पलखूटी-मजरी जंक्शन होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 06593 यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-सिकंदराबाद-निजामाबाद-नांदेड़-अकोला जंक्शन-खंडवा-इटारसी होकर चलेगी।ट्रेन संख्या 02791 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया सिकंदराबाद-निजामाबाद-नांदेड़-अकोला जंक्शन-खंडवा-इटारसी होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 02792 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-खंडवा-अकोला जंक्श-नांदेड़-निजामाबाद-सिकंदराबाद होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 02806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम स्पेशल, ट्रेन संख्या 06318 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी स्पेशल बदले मार्ग नागपुर-गोंदिया-रायपु-टीलागढ़-विजियानगरम-दुव्वाडा-विजयवाड़ा होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 02645 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक स्पेशल बदले मार्ग मजरी जंक्शन-पिम्पलखूटी-निजामाबाद-सिकंदराबाद-पीजीडीपी-गुंटूर जंक्शन-तेनाली जंक्शन होकर चलेगी।
पश्चिम रेलवे की जिन ट्रेनों में गैर-मानसून समय लागू किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है…
गाड़ी संख्या – 09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या- 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी
गाड़ी संख्या 09578/09577 जामनगर-तिरुनेलवेली-जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी
ट्रेन संख्या – 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
ट्रेन संख्या – 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या – 02908/02907 हापा-मडगांव-हापा साप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी
Read More: पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, नियम में संशोधन, करें ये काम वरना अटकेगा पेंशन
ट्रेन संख्या 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल बदले मार्ग मजरी जंक्शन-पिम्पलखूटी, मुदखेड़-निजामाबाद होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 06249 यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल बदले मार्ग गुंटकल-रायचूर-वाड़ी-सोलापुर-दौंड-मनमाड़-भुसावल-खंडवा-इटारसी होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 06250 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर स्पेशल बदले मार्ग इटारसी-खंडवा-भुसावल-मनमाड़-दौंड-सोलापुर-वाडी-रायचूर-गुंटकल होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल (महसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल) के समय में भी बदलाव किया गया है। यह ट्रेन अब 9.20 बजे के बजाय 08.55 बजे निकलेगी। वहीं 10.20 मिनट पर यह अपने स्थान पर पहुंच जाएगी। पहले यह ट्रेन सुबह 10.50 बजे अंतिम स्टॉपेज पर पहुंचती थी।
बिहार के लिए चलाई जा रही गतिशक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। यह एसी स्पेशल ट्रेन है। इसकी एक और खास बात यह है कि इसका किराया अन्य एसी ट्रेनों के मुकाबले कम है। शुक्रवार को इस ट्रेन ने अपना पहला चक्कर लगा लिया है।
बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन के बीच गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।विभाग ने इस पूरी ट्रेन में थर्ड क्लास इकोनॉमी कोच लगाए हैं, जिससे इसका किराया भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले कम है।