जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। पाकिस्तान की सीमा से महज 40 किलोमीटर दूर राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग 225 (NH 225) पर आज गुरुवार 9 सितम्बर को नया इतिहास रचा गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय सड़क परिवहन नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने हरक्यूलिस विमान से आपात लैंडिंग सुविधा का लोकार्पण कर भारत की मजबूत होते सुरक्षा इरादों को दिखा दिया। केंद्रीय मंत्रियों के साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ बिपिन रावत और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी थे।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण NHAI ने किया है इसके तहत बकासर गांव के पास 39.95 करोड़ रुपये की एयर स्ट्रिप बनाई गई है केंद्रीय मंत्रियों ने नई दिल्ली से उड़ान भरी थी और जालौर जिले के अड़गांव में बनी आपात हवाई पट्टी पर सुरक्षित लैंडिंग की।
ये भी पढ़ें – MP Weather : एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, मप्र में 18 जिलों में भारी बारिश के आसार
खास बात ये है कि हरक्यूलिस के साथ इस हवाई पट्टी पर आज सुखोई और जगुआर ने भी इसे टच किया। एक सुखोई विमान को हवाई पट्टी पर पार्क भी किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सुरक्षा अब और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही देश में अन्य जगह भी ऐसी ही हवाई पट्टी बनाने वाले हैं, मुझसे वायुसेना चीफ ने रास्ते में कहा कि हवाई पट्टी बनने में डेढ़ साल लगता है लेकिन मैंने भरोसा दिया है कि हम 15 दिन में बना देंगे।
ये भी पढ़ें – बिना अनुमति धरना देने वाले कांग्रेस विधायक पर एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसे ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि इससे प्राकृतिक आपदा में जल्द से जल्द मदद पहुँचाने में भी आसानी होगी।
ये भी पढ़ें – MSP वृद्धि पर शिवराज ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद, बोले- आग लगाना, अराजकता फैलाना कांग्रेस का काम
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी सुरक्षा अब और मज़बूत होगी क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतर सकेगा वायुसेना का विमान। #PragatiKaHighway pic.twitter.com/vq8q8l7YKO
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) September 9, 2021
आज एक ऐतिहासिक दिन है। राजस्थान में NH 925A पर बने आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का लोकार्पण रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी, जलशक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur जी, चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत जी और एयर चीफ़ मार्शल श्री आर. के. एस भदौरिया जी की उपस्थिति में किया। pic.twitter.com/8Pq5NlN0b6
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) September 9, 2021
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विश्वस्तरीय राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण रिकॉर्ड स्पीड पर हो रहा है। अब हमारे नेशनल हाईवे सेना के भी काम आएँगे जिससे हमारी देश और सुरक्षित बनेगा और आपातकालीन स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहेगा। #PragatiKaHighway pic.twitter.com/BP0NhYaoBX
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) September 9, 2021
An Emergency Landing Facility (ELF) for the Indian Air Force (IAF) at Satta-Gandhav stretch on NH-925A near Barmer, Rajasthan was inaugurated today. This is for the first time that a National Highway has been used for emergency landing of aircraft of Indian Air Force. pic.twitter.com/KNzHQQmTlB
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) September 9, 2021