रतलाम, मनोज श्रीवास्तव। मध्यप्रदेश (MP) में भ्रष्टाचारियों (corruption) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच आज सुबह लोकायुक्त (lokayukt) की टीम ने रतलाम (ratlam) में बड़ी कार्रवाई की। दरअसल सुबह 6:00 बजे के करीब लोकायुक्त की टीम ने सहकारी सोसायटी के मैनेजर (society manager) के घर छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान उनके घर से 20 लाख रुपए की नकदी सहित कई बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। वही लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है।
Read More: Ashoknagar News: पेड़ से लटक कर किसान ने की आत्महत्या, फैली सनसनी, ये है कारण
रतलाम में आज सुबह 6:00 से 6:30 के बीच शुभम श्री कॉलोनी स्थित झाबुआ के देवझिरी में पदस्थ सहकारी सोसायटी के मैनेजर भारत सिंह हाडा के यहां लोकायुक्त DSP संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति तथा भ्रष्टाचार के मामले में उनके निवास से लगभग 20 लाख रुपए नकद, 4 प्लॉट मकानों की रजिस्ट्री, सोना चांदी आदि की बरामदगी की खबर निकल कर सामने आ रही है। अभी लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। पता चला है कि रतलाम के अलावा उनके अन्य निवास एवं ठिकानों पर भी एक साथ छापामार कार्रवाई की गई है।
कई बेनामी संपत्ति का खुलासा
1. मकान क्र. 99, सिद्धेश्वर कॉलोनी (20 लाख)
2. सिद्धेश्वर कॉलोनी में क्रय एक अन्य मकान (निर्मल मेहता के नाम से) जिस की रजिस्ट्री होना शेष है
3. मकान क्र. 245, कर्मचारी आवास परिसर, किशनपुरी का प्लॉट अपने भाई के नाम से क्रय करना शिकायत में आरोपित
4. पटवारी हल्का, झाबुआ जिला झाबुआ स्थित कृषि भिन्न आशय की भूमि (0.0180 हेक्टेयर)
ग्राम मेघनगर,ज़िला झाबुआ
5. एक मकान, गणेश मंदिर के सामने, वार्ड क्रमांक 3, (15 लाख)
6. एक प्लाट 30×50, मास्टर कॉलोनी (डॉक्टर परमार के घर के पास)
7. पटवारी हल्का मेघनगर में कृषि भूमि (0.0110 हेक्टेयर)
ग्राम ढोलाभाटा (घोसल्या), रम्भापुर,ज़िला झाबुआ
8. पैतृक मकान जिसके निर्माण पर 15 लाख व्यय (पत्नी/2 पुत्र निवास)
9. पैतृक मकान से लगा 03 मंज़िला मकान (पत्नी ममता)
रतलाम
10. मकान क्र. 32, शुभमश्री कॉलोनी, रतलाम पब्लिक स्कूल के पास (पत्नी ममता)(30 लाख)
11. कृषि भूमि( ग्राम मुंदड़ी तहसील जिला रतलाम ( पत्नी ममता के नाम)(15लाख)
12. दो मंजिला मकान, सुयोग परिसर
वाहन
1. स्कॉर्पियो एसयूवी
2. टाटा अल्टरोज कार (पत्नी ममता)
3. रॉयल एनफील्ड बुलेट
4. टीवीएस अपाचे बाइक (पुत्र उदित)