Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

लंबित परिणामों को लेकर परीक्षार्थियों ने MPPSC से की बड़ी मांग, चेयरमैन को लिखा पत्र

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय से परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे MPPSC छात्रों ने बड़ा कदम उठाया है। OBC Reservation मामले में अभी तो कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया। जिसके बाद अब MPPSC के छात्रों ने ओबीसी के लिए 14% आरक्षण के पुराने नियम के साथ परीक्षा परिणाम जारी करने और चयन प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की है। इसके साथ ही साथ MPPSC छात्रों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द पुराने परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए जाते हैं तो प्रदेश के कई लाख छात्रों पर बड़ा असर होगा और वह परीक्षा के लिए अपात्र हो जाएंगे।

दरअसल MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 देने वाले 10,000 से अधिक उम्मीदवारों और राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 में उपस्थित हुए 3.4 लाख उम्मीदवारों ने OBC के लिए 14 प्रतिशत आरक्षण के पुराने नियम के साथ परिणाम जारी करने और चयन प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi