MP: पेंशनरों को राहत, पेंशन-फैमिली पेंशन पर आई बड़ी अपडेट, 5 मई को मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
pension news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Pensioner Pension News. मध्य प्रदेश के सीमा सुरक्षा बल के पेंशनरों के लिए राहत भरी खबर है।पेंशन और पारिवारिक पेंशन को लेकर नई अपडेट है।  5 मई को एक राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर जिला ग्वालियर लगने जा रही है। इसमें पेंशन संबंधी किसी भी तरह की शिकायत एवं उनके निवारण को लेकर चर्चा की जाएगी।

6.35 लाख पेंशनरों को बड़ी सौगात, 280 करोड़ की राशि जारी, खाते में इतनी बढ़कर आएगी पेंशन

दरअसल, चार राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायत एवं उनके निवारण के लिये एक राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत 5 मई को सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर जिला ग्वालियर में लगेगी।

कर्मचारियों को तोहफा, मानदेय में 2500 की वृद्धि, अधिसूचना जारी, खाते में आएंगे 15000 रुपए

राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत में श्री दिनेश कुमार शर्मा उप कमाण्डेंट सीमा सुरक्षा बल अकादमी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सीमा सुरक्षा बल के पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन भोगी पेंशन अदालत के सम्बंध में किसी प्रकार के प्रश्न के समाधान के लिए नोडल ऑफिसर के मोबाईल नम्बर 7976043259 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त कार्मिक अपनी समस्याएँ लिखित रूप से भी उक्त मोबाईल नम्बर पर प्रेषित कर सकते हैं।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News