रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, जून की पेंशन अटकी, इस महीने नहीं मिलेगा लाभ!

देहरादून, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स के पेंशन (Pensioners Pension) पर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल एक बार फिर से उनके पेंशन अटक गए हैं। बता दें कि जिन पेंशनर्स को जुलाई में जीवित प्रमाण पत्र (Life certificate) देना था। उनकी उनकी पेंशन को अटका दिया गया है। वहीं पेंशन पोर्टल सॉफ्टवेयर (Pension portal software) में हुए नए बदलाव के कारण पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र अपलोड नहीं हो पा रहे हैं। वही सॉफ्टवेयर में सुधार किया जा रहा है। हालांकि इस कार्य सुधार के कारण अभी तक 2000 से अधिक के खाते में पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

पेंशनर्स को पेंशन पूरे महीने के लिए जारी कर दी जाती है लेकिन इस बार पेंशनर्स के साथ नई समस्या खड़ी हुई है। जून महीने की पेंशन 1 जुलाई के बाद जारी की गई है। जिसमें सॉफ्टवेयर अपडेट में उन पेंशन धारकों के पेंशन को रोक दिया गया है। जिनका जुलाई महीने का जीवित प्रमाण पत्र लंबित है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi