रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में भ्रष्टाचारियों (corruption) पर कार्रवाई जारी है। आय से अधिक संपत्ति मामले में रीवा में लोकायुक्त की टीम (lokayukt team) ने रीवा सरपंच (Rewa sarpanch) के घर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में अब तक लोकायुक्त को 10 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का पता चला है। हालांकि कार्रवाई अभी जारी है।
दरअसल मामला रीवा के बैजनाथ गांव का है। जहां सरपंच जिवेंद सिंह (jivendra singh) के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा है। अब तक की कार्रवाई में घर से करीब 10 करोड़ की बेनामी संपत्ति, चेन माउंटेन, जेसीबी, हाईवा डंपर सहित 30 वाहन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 1-1 एकड़ जमीन पर दो मकान भी सरपंच जिवेंद सिंह के नाम पर पाया गया है।
Read More: दिग्गज कांग्रेस नेता और प्रदेशाध्यक्ष ने की पद छोड़ने की घोषणा, बोले- जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष
मामले में लोकायुक्त की आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त की टीम को बैजनाथ गांव के सरपंच जिवेंद सिंह के पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि कार्रवाई अभी जारी है। जल्द ही मामले में बड़े खुलासे किए जा सकते हैं।