नए वेरिएंट ओमाइक्रोन के बढ़ते केस ने बढ़ाई चिंता, लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध, PM Modi आज लेंगे बड़ी बैठक

पीएम मोदी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) देश में मौजूदा कोरोना (corona) स्थिति की समीक्षा के लिए गुरुवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके नए वेरिएंट ओमाइक्रोन (new varient omicron) के मामले बढ़ रहे हैं।दरअसल देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन के बढ़ते मामले केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। WHO की चेतावनी के बाद केंद्र सरकार ने कई राज्यों को लॉकडाउन (lockdown) जैसे प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि जिन जगहों पर पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 10% से अधिक अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

ऐसी जगह पर नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाया जाए। साथ ही बड़े आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। वहीं कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन (lockdown) जैसे प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुमकिन है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Corona के बढ़ते केस और नए वेरिएंट पर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi