MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Satna: EOW की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव के घर दबिश, करोड़ों की संपत्ति बरामद

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Satna: EOW की बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव के घर दबिश, करोड़ों की संपत्ति बरामद

सतना, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर में सहायक शिक्षक के घर EOW की कार्रवाई होने के बाद एक अन्य कार्य सतना (Satna EOW Raid) जिले में की गई। दरअसल सतना जिले के मैहर क्षेत्र में पंचायत सचिव के घर टीम ने दबिश दी। इस दौरान आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई है। तड़के सुबह जिले के मैहर क्षेत्र के घुनवारा में पंचायत सचिव (panchayat Secretary) के घर ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम द्वारा दबिश दी गई थी।

वहीं आ रही जानकारी के मुताबिक पंचायत सचिव के घर से ईओडब्ल्यू की टीम को काफी मात्रा में नगदी जेवर सहित संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। वहीं कार्रवाई का सिलसिला जारी है। वहीं यह कार्रवाई घुनवारा के पास महेदर के पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के खिलाफ की गई है।

Read More : Video : एक बार फिर सिंधिया का अलग अंदाज, देखें किससे कराया कार्यक्रम का शुभारंभ

इससे पहले जो डब्लू के 15 सदस्य टीम द्वारा पंचायत सचिव के घर पर छापा मार कार्रवाई की गई थी जिसके बाद से जांच शुरू किया गया। वहीं अब तक के जैसे पंचायत सचिव के घर से आलीशान भवन के अलावा नोटों की कई गाड़ियां सहित हीरे जवाहरात और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के घर से एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी सामने आई है।

वही ओ डब्ल्यू रीवा की टीम द्वारा पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के सैलरी और होने वाली आय के हिसाब से अर्जित लाभ और उनकी मौजूदा संपत्ति का हिसाब लगाया जा रहा है वही पंचायत सचिव के करोड़ों की गलत तरीके से प्राप्त हुई संपत्ति की जानकारी मिली है जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।