भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मई (May 2021) के महीने को खत्म होने में केवल 5 दिन बचे है। अगर बैंक (Bank Holiday 2021) से संबंधित आपका कोई काम है तो उसे जल्दी से निपटा लें, क्योंकि जून (June 2021) में 9 दिन बैंक बंद रहने वाले है, जिसके चलते आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online transaction) का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन बैंक बंद होने के चलते एटीएम (ATM) में कैश की किल्लत हो सकती है।
Bank Holiday 2021: मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें जरुरी काम
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर जारी लिस्ट के अनुसार, जून 2021 महिने में सरकारी छुट्टियों(Government Holidays 2021) और शनिवार-रविवार के चलते फिर 9 दिन बैंक बंद (Bank holidays 2021) रहने वाले है। बैंकों की छुट्टी की शुरुआत 6 जून रविवार से होगी। इसके बाद 12-13 जून को दूसरे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
MP Weather Alert: Cyclone Yaas के चलते मप्र में बारिश के आसार, इन राज्यों में अलर्ट
वही 15 जून को बैंक मिथुन संक्रांति और रज पर्व की छुट्टी है, लेकिन ये छुट्टी सिर्फ एजवल (मिजोरम) और भुवनेश्वर में ही बैंक बंद रहेंगे। 20 जून को रविवार है। फिर 25 जून को गुरु हरगोविंद जी की जयंती है। इस मौक जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद (Bank Holiday 2021 June) रहेंगे। 26 जून चौथा शनिवार है और 27 जून को रविवार का हॉलिडे है। इसके बाद 30 जून को रेमना नी की एजवल में छुट्टी है।
जून में कब कब बंद रहेंगे बैंक
- 6 जून- रविवार
- 12 जून- दूसरा शनिवार
- 13 जून- रविवार
- 15 जून- मिथुन संक्रांति व रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
- 20 जून- रविवार
- 25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे)
- 26 जून- दूसरा शनिवार
- 27 जून- रविवार
- 30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)