विश्व टाइगर दिवस पर शेरा की दहाड़, कमलनाथ के सामने ठोका दावा

भोपाल, हरप्रीत रीन। 2018 में BJP की कद्दावर नेता अर्चना चिटनिस (Archana Chitnis) को शिकस्त देकर निर्दलीय विधानसभा पहुंचे सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया (shera bhaiya) के तेवर तीखे हैं। अब तक भाजपा को समर्थन दे रहे शेरा ने अपनी पत्नी को खंडवा लोकसभा उपचुनाव का सबसे उपयुक्त प्रत्याशी बताते हुए दावेदारी पेश की है।

BJP की कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को 5000 के लगभग वोटों से शिकस्त देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा पहुंचने वाले सुरेंद्र सिंह शेरा (surendra singh shera) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। एक समय था जब कमलनाथ (kamalnath)  की सरकार की सरकार शेरा और उनके जैसे तीन अन्य निर्दलीय विधायकों व सपा बसपा विधायकों की बैसाखी पर चल रही थी। जब बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस (operation lotus) शुरू किया तब भी शेरा पर भी डोरे डाले गए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi