Shivraj Cabinet Meeting : किसान, 4 हजार रोजगार सहित 1208 करोड़ की सिंचाई परियोजना, जाने शिवराज कैबिनेट के बड़े निर्णय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा मंत्रालय की बैठक आयोजित की गई। मंत्री परिषद की बड़ी बैठक (Shivraj cabinet meeting) आयोजित की गई। वहीं बैठक में घरेलू उपभोक्ता (domestic consumer) सहित विद्युत सब्सिडी और किसानों (farmers)-युवा के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है। जाने यहां शिवराज कैबिनेट के विस्तृत निर्णय:-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये निर्धारित दरों पर विभिन्न श्रेणियों में उपभोक्ताओं को 16 हजार 424 करोड़ 18 लाख रूपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया। यह प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं के लिये गृह ज्योति योजना में स्वीकृत 5,584 करोड़ 40 लाख रूपये की सब्सिडी के अतिरिक्त हैं। इसके एवज में विद्युत वितरण कंपनियों को सब्सिडी दी जायेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi